गौरीगंज, मई 16 -- मुसाफिरखाना। इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज की ओर से शुक्रवार को नारायणपुर गांव में विन्धा शरण तिवारी के आवास पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में 60 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर नेत्र परीक्षण कराया। परीक्षण के दौरान 22 मरीजों को मोतियाबिंद आदि नेत्र रोगों के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। शेष मरीजों को निःशुल्क परामर्श और आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...