गौरीगंज, जुलाई 3 -- मुसाफिरखाना। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से बनाए गए एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र फिलहाल निष्क्रिय साबित हो रहे हैं। सरकार ने गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण और निपटान हेतु इन केंद्रों का निर्माण कराया था, साथ ही कचरा एकत्र करने के लिए गाड़ियाँ भी उपलब्ध कराई। लेकिन ज़मीनी स्तर पर इन केंद्रों की सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है। कई गांवों में न तो नियमित कचरा संग्रह हो रहा है और न ही कोई ठोस कार्य प्रणाली अस्तित्व में है। इससे स्वच्छ भारत मिशन को झटका लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...