गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- भादर, संवाददाता। नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय नगरडीह में ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के शैक्षिक, कला कौशल और रचनात्मक विकास को परखने के लिए सात प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। रंगोली, नारी शक्ति प्रतिरुपण, सामान्य ज्ञान, पोस्टर तैयार करना, लोक आधारित नृत्य, मनोरंजक बातचीत और अभिभावक खेल की गतिविधियों में छात्र छात्राओं और महिलाओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया। तहसीलदार नेहा राजवंशी ने नारी शक्ति का सुंदर माडल प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया। सामान्य ज्ञान क्विज में नित्या प्रथम, प्रतिज्ञा यादव द्वितीय त...