गौरीगंज, अगस्त 6 -- अमेठी, संवाददाता। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन नज़दीक है और बाज़ार में रौनक अपने चरम पर है। लेकिन मिठाइयों और सूखे मेवों की बढ़ती मांग के बीच मिलावटखोरों का धंधा भी तेज़ हो गया है। खुले बाज़ार में कई जगह घटिया और खतरनाक खाद्य सामान बिक रहे हैं। जो त्योहार की मिठास को कड़वा बना सकता है। मिठाई मंडी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जिले में आस पड़ोस के जनपदों से नकली खोए की आपूर्ति होती है। कानपुर से लेकर बनारस तक का नकली खोया जिले में पहुंच रहा है। इसे विभिन्न व्यापारी फुटकर में मंगाते हैं। कुछ खोया सरकारी बस से आता है तो कुछ व्यापारी निजी वाहनों से लादकर ला रहे हैं। जिला मुख्यालय पर एक व्यापारी द्वारा नकली खोए का कारोबार जमकर किया जा रहा है। इसी खोए से बना हुआ मिल्क केक खिलाकर बहनें अपने भाइयों के दीर्घायु की क...