गौरीगंज, नवम्बर 6 -- भादर। गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र त्रिसुण्डी परिसर में स्थापित संस्था कॉवा द्वारा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (सर्वाइकल कैंसर)का निःशुल्क टीकारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा मध्य सेक्टर, लखनऊ शिल्पी मिश्रा द्वारा किया गया। ग्रुप केन्द्र एवं रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर अमेठी की महिलाओं एवं किशोरियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर आज महिलाओं में तेजी से फैलने वाली बीमारी है। जिसके बचाव के लिए मुख्य तरीके ह्यूमन पैपिलोमा वायरस(एचवीपी) वैक्सीन लगवाना,नियमित पैप स्मीयर और स्क्रीनिंग टेस्ट कराना और धूम्रपान से बचना हैं। इससे सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को काफी कम कर सकते हैं। यह टीका सर्वाइकल कैंसर के मुख्य कारक ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचवीपी) से बचाती है...