गौरीगंज, अगस्त 10 -- अमेठी। मिश्रौली बड़गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे जल निकासी के लिए बनी हुई नाली झाड़-झंखाड़ से ढक गई है। जिसके चलते जल निकासी की समस्या पैदा हो गई है। प्राथमिक विद्यालय के पीछे जल निकासी के लिए ग्राम पंचायत द्वारा नाली बनवाई गई थी। लेकिन साफ सफाई न होने से वह झाड़ झंखाड़ से ढंक गई है। नाली में कूड़ा करकट भरा होने से पानी नहीं निकल पाता। जिसके चलते बरसात का पानी मोहल्ले में भरा रहता है। ग्रामीण जितेंद्र यादव, मुकेश आदि लोगों ने नाली की सफाई करवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...