गौरीगंज, सितम्बर 5 -- अमेठी। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के बाद मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। बारिश के कारण गड्ढों, तालाबों, नालियों और खुले स्थानों पर पानी भर गया है। जिसमें मच्छर और हानिकारक जीवाणु पनप रहे हैं। नालियों की सफाई न होने और पानी लंबे समय तक जमा रहने से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अक्सर खुले में बैठते-सोते हैं। जिससे मच्छरों के काटने की संभावना और अधिक हो जाती है। इस समस्या से बचाव के लिए ग्रामीणों को पानी की निकासी, सफाई अभियान और मच्छर निरोधक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...