गौरीगंज, अगस्त 17 -- अमेठी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद की सभी आंगनबाड़ी एवं बालवाटिकाओं में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से नामित अधिकारी जीवेन सिंह एरी एवं समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ की टीम ने विभिन्न बालवाटिकाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बच्चों ने कविता, कहानी वाचन और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की माताओं ने भी बालवाटिका में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर अपने अनुभव साझा किए और शिक्षण प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को लड्डू और शिक्षण सामग्री वितरित की गई। विद्यालय की ओर से कविता वाचन, खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराई गईं। कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों को अनुशासन, शिक्षा, स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम के म...