गौरीगंज, मई 4 -- भेटुआ। विकास खंड की नहरों और माइनरों में पानी न आने से जायद की फसलें सूख रही हैं। जिससे किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। जायद की फसल की बुआई के बाद अब खेतों में नमी बनाए रखना किसानों के लिए चुनौती बन गया है। नहर में पानी न आने से किसान निजी संसाधनों का सहारा लेने को मजबूर हैं। टिकरी रजबहा और खण्ड 49 नहर सहित इससे जुड़ी माइनरों में पानी नहीं पहुंच पाया है। किसानों ने बताया कि उड़द, मक्का, मूंग, खीरा, पशुओं के लिए हरा चारा और सब्जियों की फसलें पानी की कमी से प्रभावित हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...