गौरीगंज, मई 18 -- संग्रामपुर। क्षेत्र की रजबहा 41 दर्जनों गांवों के किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का एकमात्र साधन है। जो इस समय सूखी हुई है। नहर में पानी की जगह धूल उड़ रही है। नहर किनारे के खेतों में इस समय किसानों की उड़द की फसल खड़ी है। लेकिन नहर में पानी न आने से फसल सूखने लगी है। मधुपुर निवासी राजेश कौशल ने बताया कि उड़द की फसल में फूल आ रहे हैं। सिंचाई की बहुत आवश्यकता है। लेकिन नहर में पानी न आने से दूर से मंहगा पानी लाकर सिंचाई करना पड़ रहा है। किसानों ने नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...