गौरीगंज, जनवरी 29 -- गौरीगंज। नहर में पानी न आने से किसान इन दिनों खासे परेशान हैं। किसानों को गेंहूं की फसल की सिंचाई के लिए नहर में पानी आने का बीते कुछ दिनों से इंतजार है। मौसम के मिजाज के अनुसार बरसात की आस लगाए बैठे किसानों को इन दिनों दिन में चटक धूप निकलने से अब खेतों में पानी की जरूरत है। किसानों का कहना है कि नहर में समय से पानी नहीं आने पर अन्य वैकल्पिक साधनों का सहारा लेने को उन्हें मजबूर होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...