गौरीगंज, मार्च 6 -- अमेठी। बेसिक शिक्षा विभाग नया सत्र शुरू होने से पहले स्कूलों तक किताबें पहुंचाने की तैयारी में है। जिले में दिए गए कार्य आदेश के सापेक्ष 5.57 लाख किताबें पहुंच चुकी हैं। इन किताबों का नामित अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है इसके बाद किताबें बीआरसी पर भेजी जायेगी। बेसिक शिक्षा विभाग में निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार के अंतर्गत कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। जिले के 1570 स्कूलों में लगभग एक लाख 80 हजार बच्चे पढ़ते हैं। वर्तमान में सरकार द्वारा नए सत्र से पहले ही पुस्तक उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम में अब तक जिले में 5.57 लाख किताबें प्राप्त हो चुकी हैं। जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद जल्द ही इन किताबों को बीआरसी सेंटरों पर भेजा जाएगा। बीआरसी सेंटरों से...