गौरीगंज, सितम्बर 13 -- गौरीगंज। नगर पालिका क्षेत्र में कार्यरत बिजली विभाग के लाइनमैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लाइनमैन बद्री तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शुक्रवार को वह अपने साथी कर्मचारी अरविन्द, रुद्रप्रताप तथा सभासद प्रतिनिधि शशिकांत गुप्ता की मौजूदगी में कस्बे में लाइट का काम कर रहा था। आरोप है कि तभी शुभम सरोज ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपी शुभम सरोज के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...