गौरीगंज, फरवरी 7 -- मुसाफिरखाना। नगर पंचायत मुसाफिरखाना में गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिशाषी अधिकारी रवीन्द्र मोहन और नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों से टीम वर्क और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की। अधिशाषी अधिकारी रवीन्द्र मोहन ने बताया कि नगर पंचायत का उद्देश्य केवल स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करना नहीं है। बल्कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाना भी है। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने सभी कर्मचारियों से नगर की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यशाला में जनपद के डीपीएम सूर्य प्रताप ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कचरे के प्रकार और डस...