गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी, संवाददाता। अन्याय पर न्याय और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व विजयादशमी जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अमेठी, गौरीगंज सहित सभी प्रमुख कस्बों में दशहरा मेले का आयोजन हुआ। शाम को भगवान राम के बाण चलाने पर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला धूं-धूं कर जल उठा तो भगवान राम के जयकारों ने पूरा वातावरण गूंज उठा। वहीं मेला देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। गुरुवार को विजयादशमी के पर्व पर अमेठी कस्बे में रामरथ निकाला गया। भगवान राम के साथ लक्ष्मण व सीता के रूप में कलाकारों को रथ पर बैठाकर भक्तों ने पूरे कस्बे में भ्रमण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, फूलचन्द्र कसौधन के साथ ही अन्य लोग रथ को खींच रहे थे। हनुमानगढ़ी के पास राम दरबार की झांकी की आरती व पूजन किया गय...