गौरीगंज, नवम्बर 19 -- अमेठी। धान खरीद केंद्रों पर इस बार लगाए गए अत्याधुनिक बायोमेट्रिक सिस्टम किसानों और केंद्र संचालकों दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। शासन ने इस बार किसानों की पहचान पुतलियों (आईरिस स्कैन) के माध्यम से सुनिश्चित करने की व्यवस्था लागू की है, लेकिन मशीनों के सही से काम न करने के कारण खरीद प्रक्रिया लगातार बाधित हो रही है। स्थिति यह है कि कई किसानों को बार-बार केंद्र का चक्कर लगाने के बावजूद प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है। बी-पैक्स सेंटर गोदहरी और टीकरमाफी में मंगलवार को धान खरीद व्यवस्था ठप हो गई। मशीनें बार-बार एरर दिखाती रहीं। जिससे घंटों लाइन में खड़े किसानों में नाराजगी बढ़ती गई। केंद्र संचालकों का कहना है कि मशीनें या तो स्कैन नहीं ले रहीं या बीच में लॉगआउट हो जा रही हैं, जिससे खरीद की प्रक्रिया बार-बार रुक जात...