गौरीगंज, फरवरी 7 -- जामो, संवाददाता। बीते बुधवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के पूरा कलंदर गांव की बाग में पेड़ से लटकते मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर देहरादून निवासी दो लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के पूरा कलंदर निवासी 20 वर्षीय अमरेंद्र पासी पुत्र जयकरन पासी का शव बुधवार की शाम गांव से बाहर बाग में पेड़ से फंदे से लटकता मिला था। अमरेन्द्र देहरादून से मंगलवार को ट्रेन से घर के लिए निकला था। जो बुधवार की सुबह जगदीशपुर के निहालगढ़ स्टेशन पर उतरा था। गुरुवार को मृतक के पिता जयकरन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका लड़का बीते दो माह से देहरादून में दीपेश माटा की फास्ट फूड कार्नर की दुकान पर काम कर रहा था। मंगलवार को व...