गौरीगंज, नवम्बर 16 -- भेटुआ। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुलतानपुर रोड पर स्थित जामो-भादर चौराहे के करीब रविवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी भेटुआ में भर्ती कराया। वहीं दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत माधौपुर गांव निवासी 39 वर्षीय संदीप कुमार शुक्ल पुत्र जमुना प्रसाद शुक्ल रविवार की दोपहर गांव के ह अशोक शुक्ल की पुत्री की तिलक चढ़ाने के लिए बाइक से सुलतानपुर जा रहे थे। जैसे ही वह शारदन से आगे जामो-भादर चौराहे से कुछ दूर आगे पहुंचे तभी सामने से आ रही एक बाइक से उनकी बा...