गौरीगंज, अक्टूबर 23 -- शुकुल बाजार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ख़लिशबाहरपुर गाँव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और हालात काबू में किए। घायल पक्षों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वही दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। प्रथम पक्ष राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि रात करीब 9:30 बजे झगड़ रहे राहुल यादव ने जान बचाने के लिए उनके घर में शरण ली। इसके बाद सुभाष चंद्र दुबे, अनिल दुबे समेत सात लोग एकजुट होकर आए और घर में घुसकर राहुल, राजेन्द्र सिंह और उनके भतीजे सौरभ सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। राजेंद्र सिंह का कहना है कि हमले में उनका भतीजा सौरभ गंभीर रूप से घाय...