गौरीगंज, जून 14 -- संग्रामपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक महिला ने दो युवकों पर अपनी दो नाबालिग पुत्रियों को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। पुलिस को दी तहरीर में महिला का आरोप है कि उसकी 12 वर्ष और 16 वर्ष की दो पुत्रियां बीते सोमवार की सुबह टीकरमाफी आश्रम पर दर्शन करने के लिए गई थी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान पता चला कि पीताम्बर पांडेय मजरे टीकरमाफी निवासी अमन पांडेय व दिलीप पांडेय उसकी पुत्रियों को भगा ले गए हैं। महिला का आरोप है कि छह माह पूर्व भी दोनों आरोपी उसके गांव आए थे। जहां उनका मोबाइल पकड़ा गया था। जिसमें उनकी लड़कियों के साथ चैटिंग थी। जिसका समझौता चौकी टीकरमाफी पर हो गया था। इस संबंध में एसएच...