गौरीगंज, दिसम्बर 26 -- गौरीगंज, संवाददाता। बंधुत्व क्लब द्वारा शहर के एमजीएस मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल में दो दिवसीय नमस्ते अमेठी, भारत बोध महासंनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवाओं, किसानों और महिलाओं से जुड़े विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। आयोजन समिति से जुड़े मंशाराम मौर्य ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में 2000 से अधिक मेधावी बच्चों द्वारा नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही संविधान, कला, धरोहर, इतिहास के भारत की महान विभूतियों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शाम को एक काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया है। जिसमें देश के चर्चित कवि हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के मेधावियों व जेईई नीट, यूपीएससी, एसएससी के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को एलन इंस्टिट्यूट...