गौरीगंज, अगस्त 29 -- अमेठी, संवाददाता। छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों को 31 अगस्त तक छात्रों का प्रोफाइल लॉक करते हुए अग्रसारित करने का आदेश अधिकारियों द्वारा दिया गया है। दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण किया जाना है। प्रोफाइल लॉक करने के साथ अग्रसारित करने के लिए दो दिन का समय ही शेष है। फिर भी अभी तक 201 विद्यालयों ने प्रोफाइल लाक नहीं किया है। इस पर लापरवाह विद्यालयों की मान्यता पर संकट आ सकता है। शासन ने दो अक्टूबर को पहले चरण की छात्रवृत्ति वितरित करने का आदेश दिया है। सीडीओ सूरज पटेल के निर्देश पर छात्र छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों को विद्यालय संस्थान स्तर से 31 अगस्त तक जांच के बाद कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया था। साथ ही कक्षा नौ से 12 तक की छात्रवृत्ति के लिए श...