गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर स्थित काजी पट्टी के पास शनिवार की देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक का चालक घायल हो गया। जबकि दूसरे ट्रक का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि सीमेन्ट लदी एक ट्रक जायस की तरफ से आ रही थी। जबकि दूसरी ट्रक गौरीगंज की तरफ से जा रही थी। दोनों ट्रकों की टक्कर में जायस की तरफ से आ रही ट्रक का चालक घायल हो गया, जिसकी पहचान सुग्रीव प्रसाद यादव पुत्र बुंदेला यादव निवासी भीतरी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। घायल चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों ट्रकों को कब्जे में लिया गया है। अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...