गौरीगंज, सितम्बर 2 -- अमेठी। सोमवार की दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दिन भर धूप न निकलने से आसमान पर काले बादल छाए रहे। वहीं रास्तों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं धान की फसल को सीधा फायदा पहुंचा है। खेतों में पानी भरने से किसानों ने इसे खेती के लिए मुफीद बताया। उधर, तेज बारिश से कस्बों और गांवों में जगह-जगह जलभराव हो गया। गलियों और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि बारिश से उमस और गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण थोड़ी दिक्कतें भी झेलनी पड़ीं। बरसात से सब्जी की फसल को नुक...