गौरीगंज, अक्टूबर 31 -- अमेठी। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को जिले भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर नवीन पुलिस लाइन से रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। डीएम संजय चौहान व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों व छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। यह एकता दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर गौरीगंज के फ्लाईओवर के पास पहुंचकर समाप्त हुई। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर अधिकारियों, कर्मचारियों व जनसामान्य को देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि व राष्ट्रनिष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडत...