गौरीगंज, फरवरी 20 -- भादर। बीते बुधवार की सुबह पेड़ से लटके मिले भट्ठा मजदूर के शव के मामले में परिजनों के सड़क जाम कर किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने भट्ठा मालिक सहित छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता व नौकरी की मांग को लेकर गुरुवार को परिजन अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए। देर शाम अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। पीपरपुर थाना क्षेत्र के खरगीपुर निवासी 38 वर्षीय शिव प्रकाश कोरी पुत्र हेमई का शव बीते बुधवार की सुबह मल्लेपुर की बाग में पेड़ से लटकता पाया गया था। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया। पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर परिजन व ग्राम...