गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- शुकुल बाजार। पूरे निहाल मजरे सेवरा गांव में शुक्रवार को 20 वर्षीय देवगन चौहान का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गमछे से लटका मिलने की घटना के दूसरे दिन भी ग्रामीणों के बीच सनसनी बनी रही। शनिवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। खबर लिखे जाने तक शव गांव नहीं पहुंच सका था। परिजनों का आरोप है कि घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस परिजनों द्वारा बताए जा रहे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जबकि आरोपी युवक ने पिछले तीन दिनों से देवगन को जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक देवगन के भाई अजय चौहान की कई वर्ष पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। इस घटना से परिवार में डर और आक्रोश दोनों ब...