गौरीगंज, नवम्बर 10 -- शुकुल बाजार। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड के आशीषपुर मोड़ पर रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतका के पति संतराम की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू की है। थाना क्षेत्र के पूरे भाले मजरे निहाल गढ़ सैदापट्टी निवासी संतराम पुत्र रामकेली पासी बीते रविवार की सुबह अपनी पत्नी इसराजी को लेकर धान पिटवाने बाइक से जा रहे थे। आशीषपुर मोड़ के पास पीछे से आए एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया था। घटना में इसराजी की मौत हो गई थी। जबकि उसका पति घायल हो गया था। मामले में मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ई-रिक्शा चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की तलाश शुरू की है। थाना प्रभारी अभिनेष क...