गौरीगंज, जून 21 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के कादूनाला पुल के पास बुधवार को एक वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। गौरतलब है कि दिलीप कुमार (32) पुत्र मनीराम निवासी पूरे नरसिंह थाना जगदीशपुर बीते बुधवार की रात करीब 8 बजे बाइक से अपनी रिश्तेदारी ग्राम चंदीपुर जा रहा था। कादूनाला पुल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उन्हें मुसाफिरखाना सीएचसी लाया गया था। जहां से उन्हें सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। सुलतानपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को घर लाकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी ह...