गौरीगंज, सितम्बर 8 -- जगदीशपुर। बीते 30 अगस्त को हुई सड़क दुर्घटना में घायल की पत्नी ने अज्ञात बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। सुलतानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के चौपरिया निवासी नीलम पत्नी मन्दीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति जगदीशपुर में बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। बीते 30 अगस्त को वह बाइक से ड्यूटी आ रहे थे। रास्ते में आहूजा भट्ठा के पास एक स्कूल बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दिया। जिससे उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज सुलतानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि अज्ञात बस चालक के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...