गौरीगंज, अक्टूबर 10 -- शुकुल बाजार। पांच दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस ने घायल युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। मीरमऊ मजरे उरेरमऊ निवासी सागर देई पत्नी रामेश्वर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 5 अक्तूबर को उसका पुत्र सूरज अपनी ससुराल बाबा बाजार अयोध्या से बाइक से वापस घर लौट रहा था। रात लगभग नौ बजे पूरे उदई मोड़ खेममऊ के पास एक पिकअप ने उसके बेटे की बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पुत्र ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती है। जिसे अभी तक होश नहीं आया है। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि अज्ञात पिकअप चालके विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...