गौरीगंज, जुलाई 1 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवदीन का पुरवा निवासी 45 वर्षीय प्रदीप सरोज पुत्र नागेश्वर प्रसाद अमेठी रोड पर टिकरिया तिराहे के पास सब्जी की दुकान पर काम करता था। सोमवार की रात वह दुकान के पास एक मेडिकल स्टोर के बरामदे में बेंच पर सो गया था। मंगलवार की सुबह वह बेंच पर ही मृत अवस्था में पाया गया। मृतक के मौसेरे भाई श्यामू ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मृतक की पत्नी व बच्चे उसे छोड़कर चले गए हैं। इसलिए वह अक्सर टिकरिया तिराहे पर ही सोता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...