गौरीगंज, सितम्बर 24 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में दीवार फांदकर कमरों और अलमारी के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और लगभग साढ़े 10 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित शान अली ने बताया कि घटना के समय उनका परिवार सो रहा था। देर रात चोर दीवार के सहारे घर में दाखिल हुए और पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर करीब तीन तोला सोने के आभूषण, आधा किलो चांदी और 10500 रुपये चुरा लिए। सुबह जब वे उठे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर और थाने में चोरी की सूचना दी। चोरी की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शान अली व उनके परिजनों से जानकारी हासिल की...