गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के परसौली निवासी राम भवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उनके गांव के ही राम खेलावन व विनोद यादव कुछ बाहरी लोगों के साथ उनके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने उनकी बनी हुई दीवार को गिरा दिया और दुबारा बनाने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि दो नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...