गौरीगंज, जून 21 -- मुसाफिरखाना। बीते शुक्रवार की रात कस्बे के दीवानी मोड़ के पास एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पूरे मठा मजरे भद्दौर निवासी घनश्याम (45) और धर्मराज (40) किसी रिश्तेदारी से बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे उनकी बाइक दीवानी के पास पहुंची ही थी कि वह सड़क पर गिट्टी पड़ी होने से अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घनश्याम की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि धर्मराज को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी...