गौरीगंज, अक्टूबर 16 -- अमेठी। दीपावली का पर्व करीब है, पर इस बार अमेठी का सराफा बाजार अपनी पारंपरिक रौनक खोता हुआ नजर आ रहा है। जहां हर साल इन दिनों बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ती थी, वहीं इस बार दुकानों पर सन्नाटा पसरा है। दुकानदारों का कहना है कि सोना और चांदी के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी ने आम ग्राहकों की जेब पर गहरी चोट की है, जिसके चलते लोग खरीदारी से परहेज कर रहे हैं। गौरीगंज के सराफा बाजार में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 1,29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर 1,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। चांदी के सिक्कों की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिला है। जो सिक्का पिछले वर्ष दीपावली के समय 1,200 से 1,400 रुपये में बिक रहा था, वही अब 2,200 रुपये तक पहुंच गया है। इस अप्रत्याशित ...