गौरीगंज, दिसम्बर 2 -- शुकुल बाजार। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह मानवीय संवेदना की मिसाल देखने को मिली। दिल्ली से बिहार घर लौट रही गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने पर बस यात्रियों ने आगे बढ़कर मदद की। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब सात बजे रीना (30) पत्नी राजा मोहताज निवासी ग्राम सैदपुर जिला सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर बिहार दिल्ली से एक बच्चे के साथ अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सेवरा गांव के पास एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 61 स्थित कैंटीन के पास बस रुकने पर महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला की स्थिति बिगड़ती देख बस यात्रियों ने बिना देर किए आगे आकर प्रसव कराने और तत्काल मेडिकल मदद के लिए चंदा जुटाया। बस यात्री इलियास आलम ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंची और महिला को ...