गौरीगंज, मई 8 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के भवनशाहपुर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री काजोल की शादी गुरुवार को होनी तय है। लेकिन शादी से एक सप्ताह पहले वर पक्ष ने दहेज में बाइक और डेढ़ लाख रुपये की मांग करते हुए बारात लाने से इंकार कर दिया। केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। मनोज कुमार के मताबिक उनकी पुत्री का विवाह एक वर्ष पूर्व प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के राकी गांव निवासी राकेश कुमार के साथ तय हुआ था। गोद भराई और बरीक्षा की सभी रस्में पूरी हो चुकी है। उन्होंने वर पक्ष को बरीक्षा में एक लाख रुपये, ढाई लाख के कपड़े, सोने की अंगूठी सहित काफी सामान दिया था। लेकिन अब शादी के एक सप्ताह पूर्व राकेश कुमार के परिवार द्वारा बुलेट गाड़ी और डेढ़ लाख रुपए की अतिरिक्त मांग की गई। मांग पूरी न कर पाने पर शा...