गौरीगंज, नवम्बर 8 -- शुकुल बाजार। शनिवार की दोपहर आयुष्मान आरोग्य मंदिर से दवा लेकर घर लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की नथ छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। थाना क्षेत्र के खेममऊ के पूरे दुधौरन गांव निवासी साहबदेई पत्नी स्व. बरसाती शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे गांव के पास स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दवा लेने आई थी। दवा लेने के बाद जब वह वापस घर लौट रही थी तो रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसकी नाक में पहनी सोने की नथ (चोगली) छीन लिया और अयोध्या जनपद के रुदौली की दिशा की ओर फरार हो गए। पीड़िता के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष...