गौरीगंज, जून 23 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के टांडा गांव में एक व्यक्ति की लाइसेंसी बंदूक रहस्यमय ढंग से चोरी हो गई। पीड़ित सत्य प्रकाश उर्फ जितेन्द्र मिश्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता गिरजा शंकर मिश्र के नाम से 12 बोर की एक लाइसेंसी एसबीबीएल बंदूक सुल्तानपुर जनपद से निर्गत है। बंदूक की देखरेख उनके पिता स्वयं करते थे और वह घर के बरामदे में बने एक कमरे में तख्त पर बिस्तर के नीचे रखते थे। बीते 21 जून की रात लगभग 8 बजे गांव के पड़ोस में एक युवक मंजीत की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। शव आने पर पीड़ित व उनकी माता शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पड़ोसी के घर चले गए। इस दौरान तमाम लोग आए थे और कई वाहन उनके दरवाजे के पास खड़े थे। उसी समय बरामदे का गेट व कमरा खुला रह गया। जिसका फायदा उठाकर कोई व्यक्ति तख्त क...