गौरीगंज, सितम्बर 8 -- गौरीगंज। तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने जनहित के लिए एक सराहनीय पहल की है। एसडीएम गौरीगंज प्रीति तिवारी के निर्देशन में शुरू की गई थाना चौपाल व्यवस्था से अब लोगों के बीच चल रहे पुराने विवाद निपटाए जा रहे हैं। महज दो महीने की अवधि में सौ से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया है। इस पहल के तहत सप्ताह के अलग-अलग दिनों में थाना चौपाल का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को जामो, बुधवार को मुंशीगंज और गुरुवार को गौरीगंज में चौपाल लगाई जाती है। इसमें ऐसे मामले प्राथमिकता से उठाए जाते हैं, जिनमें दोनों पक्ष पेशबंदी मे हैं। तहसील मे शिकायत मिलने के बाद संबंधित थाने की ओर से नोटिस जारी कर पक्षकारों को बुलाया जाता है। चौपाल में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और संबंधित थाने के अधिकारी मौजूद रहते हैं। सभी की मौजूदगी में दोनों पक्षों की ...