गौरीगंज, फरवरी 20 -- अमेठी। डीएम निशा अनंत व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, रमजान, होली व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद के अधिकारियों, विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। डीएम ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की। डीएम ने कहा कि इससे पूर्व जनपद में सभी त्योहारों को आप लोगों ने मिलजुल कर मनाया है। कहीं पर भी किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। आप सभी ने अमेठी में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल को कायम रखा है इसी प्रकार अब आने वाले सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने/फैलाने से रोकें तथा कोई भी चीज...