गौरीगंज, मई 16 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगेसरगंज ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। पूरे रामदीन पांडेय मजरे सेंवई निवासी अरुण यादव अपनी पत्नी करुणा यादव और गांव की एक महिला प्रमिला के साथ बाइक से मुसाफिरखाना कस्बे में स्थित एक पैथालॉजी जा रहे थे। दोपहर के समय नगेसरगंज ओवरब्रिज के निकट लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...