गौरीगंज, सितम्बर 8 -- भादर। बीते शुक्रवार की शाम गोवंश की टक्कर से हुई किशोर की मौत के मामले में तीसरे दिन रविवार को पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की मां गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का केस दर्ज करने के लिए अड़ी थी। पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर-धम्मौर सड़क पर स्थित हारीपुर गोशाला के पास शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे सड़क पर रास्ते में अचानक पंहुचे गौवंश से बाइक की टक्कर हो गयी थी। हादसे में बाइक सवार 15 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी मई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। जबकि 17 वर्षीय आदर्श पुत्र सुखराम निवासी हीरापुर, 15 वर्षीय अमन पुत्र संजय निवासी हीरापुर तथा 12 वर्षीय मयंक पुत्र राम बचन निवासी मई थाना पीपरपुर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। मृतक की मां मीनू भूमि विवाद में गांव के ही एक व्यक्त...