गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- जामो। पैसे के लेनदेन के विवाद में ईंट भट्ठा संचालक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गोपाल दुबे मजरे गौरा कटारी निवासी सुशील कुमार द्विवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े भाई अनिल कुमार द्विवेदी ईंट भट्ठे का संचालन करते हैं। बीते गुरुवार की वह अपने ड्राइवर व अन्य लोगों के साथ भट्ठे पर बैठे थे। तभी वहां बोलेरो गाड़ी से पहुंचे फूलपुर मजरे भोएं निवासी रन बहादुर सिंह व उनके पुत्रों अवशेष सिंह व अमरेन्द्र सिंह ने पैसों के लेनदेन को लेकर अनिल द्विवेदी के साथ मारपीट शुरू कर दिया। सिर पर धारदार हथियार की चोट से अनिल द्विवेदी घायल होकर बेहोश हो गए। गंभीर हालत में उनका इलाज लखनऊ में चल रहा ...