गौरीगंज, मई 8 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में सोमवार की देर रात नलकूप पर सो रहे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया था। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में मंगलवार की रात घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। संसारपुर निवासी शिवकुमार सिंह सोमवार की रात गांव के बाहर स्थित नलकूप पर सोने गए थे। रात करीब 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके हाथ और आंख में गंभीर चोटें आईं। हमले में गंभीर रूप से घायल शिवकुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार की देर शाम घायल के भाई राजकुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आलेंद्र प्रताप ...