गौरीगंज, अगस्त 17 -- अमेठी। अमेठी विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन नए लघु सेतु (छोटे पुल) निर्माण कार्यों का प्रस्ताव भेजा गया है। इन पुलों के बनने से ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और बरसात में कटने वाले मार्गों से निजात मिलेगी। तीनों प्रस्तावों की कुल लागत लगभग 9.08 करोड़ रुपये है। पहली परियोजना अमटाही से शंकरगढ़ मार्ग पर मालती नदी के ऊपर है। जहां 3 गुणे 12.50 मीटर स्पान आरसीसी लघु सेतु का निर्माण प्रस्तावित है। इस पुल के साथ संपर्क मार्ग, अतिरिक्त मार्ग, भूमि अधिग्रहण और सुरक्षात्मक कार्य भी किए जाएंगे। यह पुल लगभग 37.5 किलोमीटर तक के मार्ग को सुगम बनाएगा और उस क्षेत्र के गांवों को जोड़ने में सहायक होगा। इस पुल की अनुमानित लागत 5.359 करोड़ रुपये है। दूसरी योजना मडौली-दुर्गापुर संपर्क मार्ग के किमी 2 पर है। जहां पुराना क्षतिग्रस्...