गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- शुकुल बाजार। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तीन दिन तक बंद रहने के बाद शनिवार की सुबह खोला गया। लेकिन दोपहर एक बजे तक एक भी छात्रा विद्यालय नहीं पहुंची। हालांकि शाम तक 12 छात्राएं विद्यालय पहुंच गई। वहीं विद्यालय में स्थानांतरित कर भेजी गई दो शिक्षिकाओं अल्पना श्रीवास्तव व सुमन द्विवेदी ने चार्ज ले लिया। शिक्षिका शमा परवीन में अब तक चार्ज नहीं लिया है। विद्यालय कैंपस में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को स्टाफ में अंशकालिक शिक्षिका प्रेम कुमारी, चौकीदार विजय कुमार, मुख्य रसोइया गीता सिंह, सहायक रसोइया जनक दुलारी व माधुरी देवी मौजूद रही। विद्यालय की सुरक्षा को देखते हुए पीआरडी जवान लक्ष्मीकांत तिवारी की तैनाती की गई है। छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए बीइओ शैलेन्द्र शुक्ला ने आसपास के परिषदीय विद्यालयो...