गौरीगंज, सितम्बर 17 -- अमेठी। बीते मंगलवार की रात चोरों ने जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग गांवों में तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। भादर संवाद के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव महना हारीपुर निवासी राममिलन प्रजापति के घर मंगलवार की रात दरवाजे में लगी ईंट सरका कर घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे 25 हजार रुपये व लगभग 2 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया। बच्चे के रोने की आवाज पर जागी उसकी मां जानकी ने चोरों को देखकर शोर मचाया तो चोर ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया और भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया चोरी की घटना की सूचना मिली है। जांच पड़ताल के लिए पुलिस टीम भेजा गया है। शुकुल बाजार संवाद के ...