गौरीगंज, सितम्बर 5 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली पुलिस ने संगठित अपराधों में संलिप्त लकी यादव गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने गैंग चार्ट की रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट अमेठी को प्रेषित किया था। जिसे 26 अगस्त को अनुमोदित किया गया। जिसके बाद एसएचओ ने कोतवाली में केस दर्ज कराया। एसएचओ द्वारा दी गई तहरीर में गैंग का लीडर लकी यादव पुत्र सुरेश चन्द्र यादव उर्फ मुन्ना यादव निवासी अशरफपुर बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर हाल पता मठिया थाना मुसाफिरखाना को बताया गया है। गिरोह में उसके भाई शुभम यादव और साथी संदीप यादव शामिल हैं। ये तीनों हत्या, हत्या के प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, धमकी देने और अवैध असलहे के प्रयोग जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हैं। गिरोह के खिलाफ मुसाफिरखाना और...